रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट, गल्ला व्यापारी हत्या कांड से जुड़ा मामला

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते आतंक और भय के माहौल पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के गौतमन खेड़ा मजरे सेमरी निवासी विनोद पुत्र स्व. छोटेलाल वर्मा, बिजेमऊ खपुरा निवासी शिवम पुत्र पीतांबर, रायपुर मजरे एकौनी निवासी रमेश वर्मा पुत्र स्व. शिवदयाल, अनुराग बाबू पुत्र रामबाबू, सुनील कुमार पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद, लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे गड़रियन मजरे जगतपुर भीचकौरा निवासी शिवकुमार उर्फ शिवपाल उर्फ केसू पुत्र रोशन लाल और कुलदीप पुत्र छंगालाल उर्फ अमरनाथ को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित किया है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सातों अभियुक्तों ने मिलकर महरानीगंज में एक गल्ला व्यापारी की निर्मम हत्या की थी। इसके अलावा ये आरोपी लगातार क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खौफ से कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने या अदालत में गवाही देने से कतराता था। क्षेत्र में व्याप्त भय और आतंक को खत्म करने के लिए उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *