आर. स्टीफन
चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिमी भारत विज्ञान मेला का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, गोदरी पारा चिरमिरी में किया गया।
यह आयोजन रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेशभर में आयोजित हो रहे शैक्षिक एवं वैज्ञानिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा था।
कार्यक्रम में चिरमिरी एवं खडगामा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान एवं तकनीक के सामाजिक उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य सुरक्षा और आधुनिक नवाचारों से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों की वैज्ञानिक सोच और प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को प्रभावित किया।
प्राचार्य डी.के. उपाध्याय ने दी शुभकामनाएं
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य डी.के. उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा “यह आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम है। ग्रामीण क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। मैं सभी बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”
पत्रकार संगठन ने की छात्रों की प्रशंसा
इस अवसर पर निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिचर्ड स्टीफन और प्रदेश सचिव मोहम्मद जफर भी उपस्थित रहे। दोनों पदाधिकारियों ने बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। उनकी सोच और कला देश के विकास की दिशा तय करती है। हम सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हैं कि वे अपने स्कूल, परिवार और समाज का नाम रोशन करें।”
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि, प्रयोगात्मक शिक्षा, और नवोन्मेषी सोच को प्रोत्साहित करना था।
