चिरमिरी की बेटी ने जीता मिस आइकॉन छत्तीसगढ़ का खिताब, प्रथम रनर-अप बनकर बढ़ाया जिले का मान

आर स्टीफ़न

रायपुर, चिरमिरी। राजधानी रायपुर स्थित अंबुजा मॉल में आयोजित “मिस आइकॉन छत्तीसगढ़” प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में एमसीबी जिले के हल्दीबाड़ी, चिरमिरी वार्ड क्रमांक 15 निवासी कन्हैया स्वामी की सुपुत्री गौतमी स्वामी ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबका दिल जीतते हुए “प्रथम रनर-अप” का खिताब अपने नाम किया।

यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे चिरमिरी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है। प्रतियोगिता में राज्यभर की प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के बीच उन्होंने अपने व्यक्तित्व, मंच प्रस्तुति और उत्तरदायित्व के भाव से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

“यह मेरी मेहनत और परिवार के सहयोग का परिणाम है”- प्रतिभागी

हमारे चैनल से बातचीत में गौतमी स्वामी ने बताया कि “इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन मैंने हर चरण में अपनी पूरी मेहनत और लगन दिखाई। मेरे माता-पिता और गुरुओं का सहयोग हमेशा मेरे साथ रहा।”

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में वे हिंदी, छत्तीसगढ़ी और तेलुगू फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा रखती हैं। “अगर मौका मिला तो मैं फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहूंगी,” उन्होंने मुस्कराते हुए कहा।

संगठन ने दी बधाई, कहा क्षेत्र का गौरव बनीं

इस उपलब्धि पर निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रिचर्ड स्टीफन और प्रदेश सचिव मोहम्मद जफर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “आपने जिस लगन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है, वह पूरे चिरमिरी क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। संगठन को गर्व है कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान बनाई है।”

प्रतियोगिता के बाद से ही क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी है। कई नागरिक उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *