रायपुर में नर्स प्रियंका दास की हत्या: प्रेम विवाद से जुड़ा चौंकाने वाला मामला, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

रायपुर के टिकरापारा में नर्स प्रियंका दास की हत्या से सनसनी, पुलिस प्रेम विवाद और साजिश के एंगल से कर रही जांच

आर. स्टीफन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पटेल चौक के पास किराए के कमरे में 23 वर्षीय नर्स प्रियंका दास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतका मूल रूप से चिरमिरी (एमसीबी) जिले के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली थी और रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका पिछले दो महीने से रायपुर में रूम नंबर 6 में रह रही थीं। बुधवार देर रात उनकी हत्या की गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह रूम मेड ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। कमरे के फर्श पर खून फैला था और प्रियंका खून से लथपथ पड़ी हुई थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि प्रियंका के पास ही खून से सना चाकू पड़ा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रियंका के साथ रहने वाले दो अन्य साथी उस रात ड्यूटी पर थे। इसलिए वारदात के समय कमरे में प्रियंका अकेली थी।

प्रेम संबंध में चल रहा था विवाद

जांच में यह बात सामने आई है कि प्रियंका का दुर्गेश वर्मा नामक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने शक के चलते प्रियंका की हत्या कर दी और बाद में घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही गहराई से जांच

टिकरापारा पुलिस ने आरोपी दुर्गेश वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और साइबर सेल व एंटी-क्राइम यूनिट की टीमें भी जांच में जुट गई हैं।

यह हत्या रायपुर और चिरमिरी दोनों जगहों पर चर्चा का विषय बन गई है। प्रियंका को अस्पताल में मेहनती और मिलनसार नर्स के रूप में जाना जाता था। अस्पताल स्टाफ और परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “प्रेम संबंध और व्यक्तिगत विवाद के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, सच्चाई जल्द सामने आएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *