डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चिरमिरी में ‘रन फॉर फन’ का सफल आयोजन, 150 से अधिक छात्रों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा

आर स्टीफन

चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बरतूंगा स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चिरमिरी में आज सुबह 7:30 बजे से “रन फॉर फन” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर गजब का जोश और उमंग देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष सिंह थे, जबकि विद्यालय के प्राचार्य एस.के. पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य एस.के. पांडे ने बताया कि “रन फॉर फन” का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, खेलों के महत्व को समझाना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना है।

प्राचार्य ने बताया कि इस आयोजन की सफलता में स्कूल स्टाफ, अभिभावकगण, एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की मेडिकल टीम और चिरमिरी थाना प्रभारी आर.एन. गुप्ता का विशेष सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन मूलतः 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को होना तय था, लेकिन दशहरा पर्व के कारण इसे आज आयोजित किया गया।”

इस आयोजन में करीब 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभागियों, अभिभावकों और अतिथियों के लिए अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई।

प्रतिभागियों और शिक्षकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह प्रतियोगिता अत्यंत प्रेरणादायक रही। इस आयोजन से बच्चों में न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ी बल्कि एकता और टीम स्पिरिट का भी संचार हुआ। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *