छत्तीसगढ़: चिरमिरी अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, न्यायाधीशों ने परिवार कोर्ट की स्थापना पर दिया जोर

वरिष्ठ न्यायाधीशों और नगर निगम महापौर की कार्यक्रम में रही गरिमामयी उपस्थिति

आर स्टीफन

चिरमिरी, एमसीबी (छत्तीसगढ़)। चिरमिरी अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज जिले के वरिष्ठ न्यायाधीशों, नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अनिमेष सिंह द्वारा किया गया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार तिवारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला कोरिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर उपस्थित जजों ने चिरमिरी अधिवक्ता संघ की सराहना करते हुए कहा कि संघ अपने दायित्वों के प्रति सजग और संगठित है। मनेंद्रगढ़, कोरिया और चिरमिरी के न्यायाधीशों ने अपने संबोधन में संघ की कार्यशैली की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ, चिरमिरी की ओर से मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय ने मीडिया से बातचीत में कार्यक्रम को सफल आयोजन बताते हुए अधिवक्ता संघ को शुभकामनाएं दीं।

अधिवक्ता संघ के सचिव राम अंजोर दुबे ने समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि “यदि कार्यक्रम में कोई कमी रह गई हो, तो हम संघ की ओर से क्षमा प्रार्थी हैं और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीशों ने सुझाव दिया कि “चिरमिरी में परिवार न्यायालय (Family Court) की स्थापना की आवश्यकता है। नए अध्यक्ष को इस दिशा में पहल करनी चाहिए।” हालांकि समारोह के दौरान कुछ अंतर्विरोध और अनुपस्थितियों ने कार्यक्रम की चर्चा को मिश्रित बना दिया।

सूत्रों के अनुसार, अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार के परिवार में हुई एक दुखद घटना को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने असहमति जताई और कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कई वकीलों ने यह भी कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत 1 मिनट के मौन के साथ की जानी चाहिए थी, जो नहीं किया गया। इस मुद्दे पर संघ के भीतर वाद-विवाद और मतभेद देखने को मिले।

इन परिस्थितियों के बावजूद, समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अधिवक्ताओं ने न्यायपालिका और अधिवक्ता संघ के बीच समन्वय बनाए रखने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *