साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के नाम से रेस्टोरेंट खोलना एक शख्स को भारी पड़ गया। मशहूर अभिनेता के नाम पर व्यवसाय चलाने के आरोप में हैदराबाद स्थित रेस्टोरेंट मालिक रवि को कानूनी नोटिस मिला है। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, चिरंजीवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और अपने पर्सनालिटी राइट्स को लेकर पहले भी कानूनी कदम उठा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता की सहमति के बिना उनके नाम से “Chiranjeevi Restaurant” नामक एक रेस्टोरेंट अप्रैल 2025 में शुरू किया गया था। इसके चलते चिरंजीवी के कानूनी प्रतिनिधियों ने इस रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया है।
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, रेस्टोरेंट मालिक रवि ने एक लंबा पोस्ट और वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की छवि का दुरुपयोग करना नहीं था, बल्कि वह अभिनेता के बड़े प्रशंसक हैं और उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए ही रेस्टोरेंट का नाम रखा था।
रवि ने अपने बयान में कहा कि “मैं चिरंजीवी सर का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरा इरादा किसी तरह का ब्रांड या नाम हड़पने का नहीं था। मैंने केवल श्रद्धा और प्यार के कारण रेस्टोरेंट का नाम रखा था। अब मुझे कानूनी नोटिस मिला है और मैं मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं।”
वहीं, सूत्रों के अनुसार चिरंजीवी के वकीलों ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था को उनके नाम, फोटो या छवि का व्यावसायिक उपयोग बिना अनुमति करने का अधिकार नहीं है।
