“महाभारत” के कर्ण पंकज धीर का कैंसर से निधन, 68 वर्ष की आयु में कहा अलविदा

मुंबई। छोटे पर्दे से लेकर बड़े परदे तक अपनी सशक्त अभिनय कला से पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे और लगातार इलाज चल रहा था।

बी.आर. चोपड़ा के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर प्रसिद्ध हुए पंकज धीर ने अपनी सशक्त संवाद अदायगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। वे 68 वर्ष के थे।

अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वाले कलाकार

पंकज धीर ने ‘महाभारत’ के अलावा चंद्रकांता, सोल्जर, तहलका, बादशाह और कर्मा जैसी फिल्मों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं। टीवी जगत में भी उन्होंने कई धारावाहिकों में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। उनके बेटे निकितिन धीर भी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस और शेरशाह जैसी फिल्मों में काम किया है।

अंतिम संस्कार मुंबई में

सूत्रों के मुताबिक पंकज धीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (पवन हंस श्मशान घाट) पर किया जाएगा। फ़िल्म और टीवी जगत के कई कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ‘महाभारत’ के उनके सहकलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें “नायक जैसा इंसान और दोस्त जैसा कलाकार” बताते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा “एक प्रिय मित्र को खो दिया। पंकज धीर न सिर्फ़ बेहतरीन कलाकार थे बल्कि दिल से बहुत अच्छे इंसान भी थे।”

सिनेमा जगत में शोक की लहर

पंकज धीर की लोकप्रियता सिर्फ़ टीवी दर्शकों तक सीमित नहीं थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। CINTAA (Cine & TV Artistes’ Association) ने भी उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि “हमने एक सच्चे कलाकार और आदर्श इंसान को खो दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *