‘किंग’ में शाहरुख खान का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया, ब्रैड पिट से तुलना पर फैंस बोले–असली ट्रेंडसेटर तो SRK हैं

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल और पहला लुक उनके 60वें जन्मदिन पर जारी किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। ग्रे बालों, शार्प लुक और हाथ में बंदूक लिए शाहरुख खान के इस नए अवतार ने फैंस को रोमांचित कर दिया।

हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके एक लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की आने वाली फिल्म “F1” के किरदार से कर डाली। इसी को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर बहस छिड़ गई। कोई इस लुक को कॉपी बता रहा था, तो कोई इसे ट्रिब्यूट।

कहां से आया शाहरुख का यह लुक?

फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान का नीले शर्ट और टैन जैकेट वाला लुक, ब्रैड पिट के F1 के एक लोकप्रिय सीन से काफी मिलता-जुलता बताया गया। कई यूजर्स ने दोनों तस्वीरों की तुलना करते हुए वीडियो क्लिप्स शेयर किए।

लेकिन जल्द ही फैंस ने इस गलतफहमी को दूर कर दिया। एक फैन ने ‘जब हैरी मेट सेजल’ (2017) की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “लोग कहते हैं SRK ने ब्रैड पिट की नकल की है, पर ये लुक तो 2017 में ही शाहरुख ने अपनाया था। असली ट्रेंडसेटर तो SRK ही हैं।”

इस पोस्ट के बाद SRK के समर्थन में सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई और #KingSRK ट्रेंड करने लगा।

फैंस और ट्रोल्स की प्रतिक्रियाएं:

एक यूजर ने लिखा “शायद यह जानबूझकर किया गया है, ब्रैड पिट के F1 लुक को ट्रिब्यूट देने के लिए।” वहीं दूसरे ने कहा, “King के कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने शूट से पहले F1 देखी थी।” लेकिन SRK के फैंस ने तुरंत ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि “SRK किसी की नकल नहीं करते, बल्कि बाकी स्टार्स उनसे इंस्पायर होते हैं।”

‘किंग’ में दिखेगी दमदार स्टारकास्ट

फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने पहले शाहरुख के साथ ‘पठान’ (2023) जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, और अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, रानी मुखर्जी और राघव जुयाल भी फिल्म का हिस्सा हैं।

फिल्म की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘किंग’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *