कोविड-19 का नया वैरिएंट XFG, जिसे आमतौर पर ‘स्ट्रेटस’ कहा जा रहा है, अमेरिका और ब्रिटेन में तेज़ी से फैल रहा है। यह ओमिक्रॉन परिवार का उपवैरिएंट है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निगरानी वाले वैरिएंट (Variant under Monitoring) की श्रेणी में रखा है।
अमेरिका में हालात
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, XFG वैरिएंट अब तक 19 राज्यों में फैल चुका है। इसमें नेवादा, यूटा, कनेक्टिकट और डेलावेयर सबसे अधिक प्रभावित बताए जा रहे हैं। अपशिष्ट जल (wastewater) सर्वे में इन इलाकों में वायरस का स्तर “उच्च” या “बहुत उच्च” पाया गया है।
ब्रिटेन में बढ़ते मामले
ब्रिटेन में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में XFG स्ट्रेटस और NB.1.8.1 (निंबस) वैरिएंट प्रमुख पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य एजेंसियों के अनुसार, स्ट्रेटस अब देश में सबसे तेज़ी से फैलने वाला कोविड उपरूप बन चुका है।
लक्षण और खतरा
XFG के संक्रमण में सामान्य कोविड लक्षण खांसी, बुखार, गले में खराश, स्वाद और गंध की कमी – पाए जा रहे हैं।
कुछ मामलों में गले में तेज़ दर्द या “razor-blade throat” जैसी स्थिति भी देखी गई है।
वैक्सीन पर असर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरिएंट कुछ हद तक इम्यून एस्केप (प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता) दिखाता है, लेकिन अब तक के आंकड़े बताते हैं कि टीके गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।
विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने, मास्क और स्वच्छता के बुनियादी नियमों का पालन करने तथा जरूरत पड़ने पर बूस्टर डोज़ लेने की सलाह दी है।
