Bihar Election 2025: राहुल गांधी के मछली पकड़ने पर BSP का हमला, कहा-जनता वोट नहीं करेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बेगूसराय में मल्लाह समाज के साथ तालाब में उतरकर मछली पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। अब इस पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी करारा हमला बोला है।

बीएसपी नेता बोले- राहुल गांधी मछली पकड़ें या कुछ और, जनता अब वोट नहीं देगी

बक्सर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीएसपी नेता अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी मछली पकड़ें, अस्पताल जाएं या किसी समाज के लोगों से मिलें, इससे जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि राहुल गांधी चुनाव आते ही भावनात्मक राजनीति करते हैं।

बीएसपी नेता ने कहा, “राहुल गांधी मछुआरों के साथ हों या मैकेनिकों के साथ, जनता अब बहकावे में नहीं आने वाली। फर्क इस बात से पड़ेगा कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने बिहार या गरीब वर्ग के लिए क्या किया।”

बीएसपी ने कांग्रेस और महागठबंधन दोनों पर साधा निशाना

अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी जब सत्ता में थे, तब उन्होंने गरीबों, किसानों और पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या कभी राहुल गांधी ने किसी दलित या यादव परिवार के आंसू पोंछे?”

बीएसपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी केवल चुनावी मौसम में जनता से मिलते हैं ताकि वोट बटोर सकें। उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन को “स्वार्थ का गठबंधन” बताते हुए कहा कि इस बार जनता “ठगबंधन” को करारा जवाब देगी।

“बिहार की जनता बदलाव के मूड में है”- बीएसपी

बीएसपी नेता ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बीजेपी और महागठबंधन दोनों से नाराज है और बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “जनता अब नए विकल्प की तलाश में है। एनडीए और महागठबंधन दोनों को सत्ता से दूर रहना पड़ेगा।” बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जबकि परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *