एडीएम ने बताया- लाइव मॉनिटरिंग से बढ़ेगी सुरक्षा, हेराफेरी और छेड़छाड़ पर होगी कड़ी नजर
रायबरेली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जनपदीय अभिलेखागार में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 35 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से अभिलेखों में हेराफेरी और छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा और कड़ी कार्यवाही की जा सकेगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अब जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी इन सीसीटीवी कैमरों की फीड की लाइव मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इससे अभिलेखागार की सुरक्षा और निगरानी और अधिक प्रभावी होगी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ही कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा दृष्टि से 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके थे। नए कैमरों के जोड़ने से कुल सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।
