रायबरेली। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर मजरे भीतर गांव के पास राधा स्वामी सत्संग के आगे सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक बाइक सवार युवक और युवती अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा टूटकर सड़क पर गिर पड़ा।
जानकारी के अनुसार, अजय पुत्र रामसाजीवन (17 वर्ष) और सोनम पुत्री रामनरेश (16 वर्ष), दोनों निवासी बैसनखेड़ा थाना मौरावां, जनपद उन्नाव, बाइक से खीरों जा रहे थे। जैसे ही वे लालपुर मजरे भीतर गांव के पास राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने पहुंचे, तभी उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसे में युवक और युवती दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।
