रायबरेली। जनपद रायबरेली के विकासखंड बछरावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।।यह कार्यक्रम जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के निर्देश तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना और मातृत्व का सम्मान बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में हाल ही में जन्मी बालिकाओं की माताओं को बेबी किट भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित माताओं में ज्योति, प्रेमलता, निशा सहित कई अन्य महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने समाज में बेटियों के महत्व को गर्व के साथ स्वीकार किया।
इस अवसर पर एचईडब्ल्यू एवं वन स्टॉप सेंटर टीम की ओर से जेंडर स्पेशलिस्ट सुषमा कश्यप और सोशल वर्कर अर्चना सिंह ने बालिकाओं के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, और लिंग समानता पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। पीएचसी बछरावां से डॉ. अर्पिता ने माताओं को बालिकाओं की देखभाल और स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से बताया गया कि ऐसे आयोजन समाज में बेटियों के प्रति सम्मान, जागरूकता और समानता की भावना को सशक्त बनाते हैं।
यह आयोजन नारी सशक्तिकरण और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
