रायबरेली। नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, प्रतिनिधि वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रतिनिधि ऑफिसर इंचार्ज (ईसीएचएस), जिला सेवायोजन अधिकारी, एलडीएम, समिति के सदस्य तथा अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ.प्रा.) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार ने पूर्व बैठकों के एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की।
पूर्व सैनिकों द्वारा बैठक में अपनी समस्याएं रखी गईं, जिन पर विचार-विमर्श के उपरांत नगर मजिस्ट्रेट ने शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और सभी मामलों में नियमों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
