रायबरेली। रायबरेली में शुक्रवार को “यातायात माह” का शुभारंभ पुलिस लाइन परिसर से भव्य रूप से किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि “थोड़ी सी सावधानी न केवल आपकी, बल्कि आपके परिवार की भी जान बचा सकती है।”
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि 1 से 30 नवम्बर तक चलने वाले यातायात माह के दौरान जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक, स्कूल-कॉलेजों में विशेष सत्र, पोस्टर अभियान और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले “गुड समैरिटन” को प्रोत्साहित करने हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दी गई है।
अभियान में व्यापारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस लाइन से शुरू हुई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और नागरिकों को “सुरक्षित यातायात, जीवन का साथ” का संदेश दिया।
