संपूर्ण मेला क्षेत्र चार सेक्टर व छह जोन में विभाजित
रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शनिवार को तहसील डलमऊ में समीक्षा बैठक की। दोनों अधिकारियों ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से संबंधित सभी कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे कर लिए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला शुरू होने से पहले सभी कमियों को दूर कर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों की मरम्मत व सफाई नियमित कराने के निर्देश दिए, वहीं वन विभाग को मेले के आसपास झाड़ियां काटकर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने और गंगा आरती की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
डीएम ने पशु विभाग को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले पशुओं के लिए चारा-पानी व चिकित्सा सुविधा दुरुस्त रखी जाए। साथ ही सभी विभाग अपने गेस्ट हाउसों की व्यवस्था सुधार लें और जिन गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है, उनका भुगतान समय से कर दिया जाए। उन्होंने शौचालय, पेयजल, चेंजिंग रूम और प्रकाश व्यवस्था को भी पूरी तरह सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने राजा डल किले की सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मेले को चार सेक्टर और छह जोन में विभाजित किया गया है। संबंधित पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर ड्यूटी करनी होगी। एसपी ने स्पष्ट किया कि भीड़ नियंत्रण के दौरान श्रद्धालुओं के साथ शालीनता बरती जाए और किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि एंटी रोमियो टीम हर समय सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील गीत-संगीत पूरी तरह वर्जित रहेंगे। एसपी ने गंगा आरती व स्नान के दौरान नावों, बैरिकेडिंग और गोताखोरों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को भी शॉर्ट सर्किट की संभावनाओं को रोकने के लिए सभी तैयारियां पहले से पूरी करने को कहा गया।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने डलमऊ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट के समतलीकरण और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम (वि/रा) अमृता सिंह, एडीएम न्यायिक विशाल यादव, सीएमओ नवीन चंद्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, प्रभारी डीएफओ मयंक अग्रवाल, पीडी सतीश मिश्रा, एसडीएम चंद्रभान गौतम, एसडीएम सचिन यादव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार मंजरी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
