रायबरेली में नशीली दवाओं व अवैध शराब की रोकथाम को लेकर एनकार्ड बैठक सम्पन्न, डीएम-एसपी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश

रायबरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में एनकार्ड (NCORD) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नशीली दवाओं, अवैध शराब निर्माण तथा अवैध अफीम खेती की रोकथाम के लिए अब तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

अवैध अफीम खेती पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां कहीं भी अवैध अफीम की खेती पाई जाए, वहां तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त मेडिकल स्टोरों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।

नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश

डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुए विद्यार्थियों एवं युवाओं में जागरूकता फैलाना जरूरी है, ताकि समाज में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

अवैध शराब निर्माण पर सख्ती जारी रहेगी

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर लगातार प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रखी जाए और ऐसे तत्वों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, एसीएमओ डॉ. अरविंद, डीआईओएस संजीव सिंह, बीएसए राहुल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *