रायबरेली। विकास खंड खीरों के कार्यलय परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में ग्रामीण स्तर पर उत्कृष्ट सेवाएँ दे रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यकत्रियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “आंगनबाड़ी केंद्र गाँव के विकास की पहली पाठशाला हैं। एक सशक्त कार्यकत्री ही स्वस्थ, शिक्षित और सक्षम समाज की नींव रखती है।“
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का प्रभाव तभी दिखेगा, जब इन्हें गाँव-गाँव तक पहुंचाने का जिम्मा निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करती रहेंगी। पूर्व विधायक ने समारोह के दौरान बाल मैत्री किट का वितरण किया और दो नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में खंड विकास अधिकारी शिवकुमार, सीडीपीओ नलिनी वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पासी, सेमरी मंडल अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, धुन्नी सिंह, सुरेश त्रिवेदी, मोनू अवस्थी, विवेक द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित अतिथि, ग्राम प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन पिंटू शर्मा द्वारा किया गया।
