खाटू श्याम बाबा जयंती पर भीतरगाँव में भव्य भंडारा, भक्तिभाव से उमड़ा जनसैलाब

भक्तिभाव और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम, बड़ी संख्या में नागरिकों ने ग्रहण किया प्रसाद

खीरों (रायबरेली)। ग्राम भीतरगाँव स्थित माँ आनंदी देवी प्रांगण में शानिवार को खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन के अवसर पर भव्य श्रद्धा समारोह एवं विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ किया गया।

इस अवसर पर जय श्री श्याम सेवा समिति के संस्थापक विपिन कुमार मिश्र के नेतृत्व में भक्तों ने बाबा खाटू श्याम के भजन गाए और उनके आशीर्वाद की कामना की। भक्ति और सेवा की भावना से ओतप्रोत वातावरण में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे। इनमें पूर्व प्राचार्य रामानंद मिश्र, अश्वनी कुमार मिश्र, मनऊ मिश्र, राजेन्द्र कुमार मिश्र, सुनील कुमार तिवारी, राजकुमार मिश्र, अशोक पांडे, रज्जू सिंह, विजय तिवारी, जगदीश सिंह, कमलेश अग्निहोत्री, अनुराग मिश्र, शिवशंकर शुक्ला, रामबाबू मिश्र, आनंद तिवारी, मोनू बाजपेई, कन्हैया लाल मिश्र, राजन शुक्ला, रुपेश शुक्ला, संदीप सिंह, बलवंत सिंह, दुर्गेश पासवान, कृपाशंकर लोधी, प्रत्यूष मिश्र, गोविन्द मिश्र, नितिन तिवारी, सौरभ मिश्र, सहदेव लोधी, चंद्रप्रकाश लोधी, राजन नाई, आनंद शर्मा, अरुण कुशवाहा, राजेश यादव, रज्जू गौतम, गौरी शंकर नाई, जगदीश पासवान, नरेश पासवान, मोहन पासी, नन्हकऊ पासी, मुकेश निर्मल, अनिल निर्मल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। पूरा क्षेत्र भक्ति, प्रेम और एकता के संदेश से सराबोर नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *