रायबरेली। दशहरे के पावन पर्व पर खीरों क्षेत्र के देवगांव में इस वर्ष भी परंपरागत रूप से विशाल मेले का आयोजन हुआ। 2 अक्टूबर, गुरुवार को आयोजित इस मेले में सुबह से ही आसपास के गांवों और कस्बों से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मेले का मुख्य आकर्षण भगवान राम, लक्ष्मण, रावण, मेघनाथ और विभीषण की सजीव झांकियां रहीं। परंपरा के अनुसार झांकियों को पूरे गांव में घुमाया गया। जगह-जगह ग्रामीणों ने झांकियों का स्वागत किया। भव्य सजावट और कलाकारों के जीवंत अभिनय ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।
मेले में स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए। ग्रामीणों ने खरीदारी का खूब आनंद लिया। मेले में खिलौने, मिठाइयाँ, झूले और विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान उपलब्ध रहे, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण बना रहा।
रात्रि में धार्मिक जागरण
रात्रि के समय कानपुर की जागरण पार्टी द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भव्य मंच पर प्रस्तुत झांकियों और भक्ति गीतों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया और लोग देर रात तक भजन-संगीत में झूमते रहे।
देवगांव में दशहरे पर आयोजित मेला और झांकियां वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा हैं। इस अवसर पर गांव और क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।
