रायबरेली। करवा चौथ की रात रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपाल सिंह खेड़ा मजरे सगुनी गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। गांव में लोहे की पाईप से बने देसी तमंचा दगाने के दौरान बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे एक वृद्ध और दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पाइप से बना तमंचा फटा, बारूद में लगी आग
ग्रामीणों के अनुसार रामदीन (60 वर्ष) पुत्र राम भरोसे, प्रिंसू (14 वर्ष) पुत्र गोवर्धन और आदित्य (14 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र गांव के सामुदायिक शौचालय के पास बैठे थे। तीनों ने लोहे की पाइप से देसी तमंचा बना रखा था, जिसमें वे खुली बारूद भरकर दगा रहे थे। इसी दौरान पाइप गर्म होने से तमंचा फट गया और पास में रखी खुली बारूद में चिंगारी पड़ते ही धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि तीनों लोग आग की लपटों में घिर गए।
एक किशोर जिला अस्पताल में भर्ती, दो का निजी क्लीनिक में इलाज
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह झुलसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे प्रिंसू (14) को तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया, जबकि रामदीन और आदित्य का इलाज गांव के पास स्थित निजी क्लीनिक में कराया गया।
पुलिस बोली – अभी तक नहीं मिली तहरीर, जांच के बाद कार्रवाई
खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि “घटना की जानकारी नही है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
गांववालों का कहना है कि बच्चे करवा चौथ की रात पटाखों जैसी आवाज निकालने के लिए बारूद से खेल रहे थे। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद से गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।
