सीएमओ, लापरवाह चिकित्सा अधिकारियों को जारी कर चेतावनी: डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मिशन इन्द्रधनुष, परिवार नियोजन, टीकाकरण अभियान और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शामिल रहे।
डीएम ने नियमित टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए और पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। उन्होंने डीपीएम (एनएचएम) राकेश को फटकार लगाते हुए कहा कि निष्क्रिय आशाओं पर कार्रवाई न करने की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“अगली बैठक तक कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें,” :- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि लापरवाह चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करें। साथ ही कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित उपस्थिति, तथा गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव के लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरे किए जाएं।
डीएम ने आशा और एएनएम का वेतन समय से जारी करने, तथा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका, और संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
बैठक में सीएमओ नवीन चंद्रा, सीएमएस डॉ. निर्मला साहू, डॉ. अरुण कुमार (जिला मलेरिया अधिकारी), डॉ. सी. लाल (एसएमओ, डब्ल्यूएचओ), डीपीएम राकेश, यूनिसेफ की वंदना त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. अंबिका प्रकाश, डॉ. अशोक, डॉ. डी.एस. अस्थाना समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और विभिन्न योजनाओं से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
