रायबरेली। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 62 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि आबकारी निरीक्षक की टीम ने तहसील लालगंज के थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र के ग्राम भीतरगांव और बरौला में दबिश दी।
दबिश के दौरान संदिग्ध स्थानों और अवैध शराब बनाने के अड्डों की गहन तलाशी ली गई। टीम को मौके से 62 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। इस मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने आमजन से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध शराब की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
