रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद में चल रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला कल्याण विभाग रायबरेली ने सोमवार को वैदिक बाल विद्या मंदिर में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का महत्व समझाया गया। साथ ही कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, बाल सेवा योजना, विकलांग पेंशन, मातृत्व वंदना योजना और सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही छात्राओं को राष्ट्रीयकृत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1930, 112 और 1090 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में योजनाओं के पैम्फलेट वितरित किए गए ताकि बालिकाओं और उनके परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक ज्योति दुबे, विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन सिंह तथा समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
