रायबरेली में वृहद स्वच्छता अभियान: 4816 स्थलों पर सफाई और फॉगिंग कार्य संपन्न, डीपीआरओ ने दी जानकारी

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के सभी 980 ग्राम पंचायतों में 05 से 31 अक्टूबर 2025 तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एंटी-लार्वा व दवा छिड़काव, तथा फॉगिंग जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए स्वच्छता अभियान को विशेष रूप से सघन रूप में संचालित किया गया। बीते 20 दिनों में जनपद की 684 ग्राम पंचायतों में कुल 1591 सफाई कर्मचारियों द्वारा 4816 स्थलों पर झाड़ी कटाई, नाली सफाई, फॉगिंग एवं दवा छिड़काव का कार्य पूरा किया गया।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में एकत्रित कूड़े को ई-रिक्शा के माध्यम से निस्तारित कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता और संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

डीपीआरओ ने कहा कि साफ-सफाई कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा रैंडम निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं क्रॉस वेरीफिकेशन के लिए अन्य विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारियों को नामित किया गया है, जो प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। परिणामस्वरूप कर्मचारी टीम भावना के साथ नियमित रूप से अपने कार्यक्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव कर रहे हैं।

यह अभियान न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *