रायबरेली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 226 मरीजों की जांच, “टेली मानस” हेल्पलाइन -14416 की दी जानकारी

टेली मानस” हेल्पलाइन -14416  पर कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य  सेवाओं का लाभ लें : सीएमओ

जनपद में मनाया गया विश्व मानसिक दिवस सीएचसी बेला-भेला में जागरूकता कार्यक्रम अयोजित

रायबरेली। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर को जनपद में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेला-भेला पर जागरूकता कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम थी: “Access to Services – Mental Health in Catastrophes and Emergencies” (आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य तक पहुंच)।

डॉ. चंद्रा ने बताया कि आपदाओं और आपात स्थितियों में व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि “टेली मानस” हेल्पलाइन -14416 पर कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल के कमरे नंबर 63 में मानसिक रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। इसके अलावा समय-समय पर सीएचसी पर शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 226 मरीजों का मानसिक स्वास्थ्य जांचा गया।

कार्यक्रम में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रत्नाकर पाण्डेय, जिला मानसिक टीम के चिकित्सक एवं अस्पताल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *