रायबरेली में लावारिस बच्चियों को सकुशल परिजनों से मिलाने वाले चौकी प्रभारी एंव आरक्षी बने ‘कॉप्स ऑफ द मंथ’

रायबरेली। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपुला चौराहे के पास मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है।

दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास दो नाबालिग बच्चियां- पूजा (11 वर्ष) और जानवी (6 वर्ष), निवासी ग्राम रनागंज थाना महराजगंज, लावारिस अवस्था में सड़क पर घूमती मिलीं।

गश्त के दौरान चौकी प्रभारी त्रिपुला उपनिरीक्षक अंकुर दुबे एवं आरक्षी सोनू ने बच्चियों को देखा और तत्परता दिखाते हुए उनसे पूछताछ एवं काउंसलिंग की। बाद में दोनों बच्चियों को उनके परिजन रमेश पुत्र कन्हैयालाल को सकुशल सुपुर्द किया गया।

बच्चियों की सुरक्षा और मानवीय दृष्टिकोण से किए गए इस सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को माह अक्टूबर का “कॉप्स ऑफ द मंथ” घोषित किया। इस अवसर पर उन्हें ₹500-500 नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल पुलिस की संवेदनशील छवि को सशक्त बनाती है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल भी पैदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *