रायबरेली। जिला जज रायबरेली अमित पाल सिंह ने बताया है कि मा० उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में, इस न्यायपीठ में छठ पूजा के अवसर पर अतिरिक्त अवकाश 28 अक्टूबर 2025 को घोषित किया गया था (रविवार को पड़ने वाली 06 अप्रैल 2025 रामनवमी के स्थान पर) अब सेंट्रल बार एसोसिएशन, रायबरेली का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसमें गोवर्धन पूजा के अवसर पर 22 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया है।
इसके मद्देनजर, छठ पूजा के अवसर पर पूर्व में घोषित 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) के अतिरिक्त अवकाश के स्थान पर अब 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को गोवर्धन पूजा के अवसर पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है। छठ पूजा के अवसर पर पूर्व में घोषित 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) का अतिरिक्त अवकाश एतद्द्वारा रद्द किया जाता है। इस न्यायालय के सभी न्यायालय 28 अक्टूबर 2025 को खुले रहेंगे।
