रायबरेली। उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने शनिवार को रायबरेली दौरे के दौरान निरीक्षण भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निदेशक ने विशेष रूप से कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद के सभी मदरसे मानकों के अनुरूप संचालित हों और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक शिक्षक अपने विषय के अनुरूप योग्यता या डिग्री रखता हो, ताकि विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिल सके।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 38 मदरसे संचालित हैं, जिनमें 03 अनुदानित और 35 मान्यता प्राप्त मदरसे शामिल हैं। निदेशक ने इन सभी संस्थानों की नियमित निगरानी और मूल्यांकन की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन सद्भाव मंडल की प्रगति की भी समीक्षा की। निदेशक ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
