रायबरेली: डीएम-एसपी ने तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें, दो मामलों का हुआ तत्काल निस्तारण

रायबरेली। तहसील डलमऊ में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों के समक्ष कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करे और समाधान कराए। डीएम ने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्या का व्यावहारिक समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार मंजरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *