रायबरेली। थाना खीरों पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त समाजविरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और इनके खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय लोध पुत्र पवन लोध (20 वर्ष) निवासी बंगलाहार मजरे रायपुर तथा विंदेश लोध पुत्र शिवराम लोध (22 वर्ष) निवासी अतरी मजरे दुकनहा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से अपराधी प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। समाजविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।
