मिशन शक्ति टीम ने बताया जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर व महिला सुरक्षा के नए प्रावधान
खीरों, रायबरेली। शनिवार को थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित विवेकानंद बिहारी लाल इंटर कॉलेज में जन जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।
टीम ने कॉलेज की छात्राओं को महिला एवं बाल सुरक्षा, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय व्यवस्था, पीड़ित केंद्रित प्रावधान और प्रौद्योगिकी आधारित अपराध नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बताया। साथ ही सरकारी हेल्पलाइन नंबरों और महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी।
छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा व कानून की जानकारी का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कहा कि अब वे कानूनों के प्रति अधिक जागरूक रहकर स्वयं और दूसरों को भी जागरूक करेंगी। पुलिस टीम ने छात्राओं को किसी भी प्रकार की असामाजिक घटना या उत्पीड़न की स्थिति में महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी।
