रायबरेली। क्षेत्र के कस्बा खीरों स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही इस आयोजन पर भारी पड़ी। मैदान की ठीक से तैयारी न होने के कारण दो बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कंपोजिट विद्यालय बरौंडी के कक्षा 8 के छात्र अंकुश पुत्र प्रेमलाल और कक्षा 7 की छात्रा प्रियांशी पुत्री कमलेश प्रतियोगिता के दौरान घायल हो गए। मैदान में मिट्टी की ठीक से गोड़ाई न होने और सफाई की कमी के चलते दोनों छात्र-छात्रा दौड़ और लंबी कूद के दौरान गिरकर चोटिल हो गए।
प्रतियोगिता के दौरान मैदान में अव्यवस्था, समुचित सफाई न होना और सुरक्षा के इंतजामों की कमी जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर करती है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों से पहले मैदान की पूरी तरह से तैयारी की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
