रायबरेली पुलिस की कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रायबरेली। रायबरेली पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। थाना सरेनी क्षेत्र के ग्राम झूलपुर निवासी नवीन चन्द्र पुत्र फूलचन्द्र को पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचे (315 बोर) के साथ पकड़ा है।

घटना की जानकारी डायल 112 पीआरवी टीम को उस समय मिली जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवक की जामातलाशी लेने पर अवैध तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी नवीन चन्द्र के खिलाफ मु0अ0सं0-312/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *