रायबरेली। जनपद रायबरेली की महराजगंज पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है। थाना पुलिस ने कुल 07 गुम/खोए हुए मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में संचालित की गई। मोबाइल/टैबलेट रिकवरी हेतु CEIR पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर पुलिस को आवश्यक सूचनाएं प्राप्त हुई थीं। इन सूचनाओं पर महराजगंज थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद किए।
बरामद मोबाइलों VIVO – 03, OPPO – 02, SAMSUNG – 01, INFINIX – 01 को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत उनके स्वामियों को सौंप दिया गया। मोबाइल पाकर स्वामियों ने महराजगंज पुलिस की मेहनत और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 जगदीश यादव, व0उ0नि0 देवेन्द्र भदौरिया, आ0 नितिन, आ0 रंजीत मौर्या शामिल रहे।
