रायबरेली। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और सजगता का परिचय देते हुए एक महिला का खोया हुआ बैग सामान सहित सकुशल बरामद कर उसे लौटा दिया।
मामले के अनुसार आवेदिका शीला पत्नी राहुल निवासी पासीतुसी थाना बछरावां, जनपद रायबरेली ने थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि जब वह अपने मायके से ससुराल लौट रही थीं, तभी रास्ते में उनका बैग कहीं गिर गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य प्रयासों की मदद से थोड़े ही समय में महिला का बैग बरामद कर लिया। बरामद बैग में एक सोने का मंगलसूत्र, एक नोज पिन, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक मोबाइल फोन, महंगे कपड़े और कुछ नकदी पाई गई।
संपूर्ण विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बैग को आवेदिका शीला को सुपुर्द कर दिया गया। महिला ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कोतवाली नगर पुलिस का आभार जताया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 शिवशंकर सिंह, का0 अंकुर दुबे, आ0 विशाल, आ0 सोनू शमिल रहे।
