रायबरेली। जिला मुख्यालय स्थित जी.आई.सी. ग्राउंड में चल रहे यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला के समापन अवसर पर आज उद्योग विभाग रायबरेली की ओर से विभिन्न विभागीय ऋण योजनाओं की जानकारी देने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में किया गया, जिसमें अधिकारियों ने उद्यमिता विकास एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उद्योग विभाग ने दी योजनाओं की जानकारी
कार्यशाला में सी.एम. युवा फ़ेलो अनीता गौतम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, सहायक प्रबंधक (तकनीकी) नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी मार्जिन मनी योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना तथा एस.सी./एस.टी. प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना की रूपरेखा और पात्रता मानकों की जानकारी दी।
सफल उद्यमियों एवं कलाकारों का सम्मान
समापन सत्र के दौरान उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने सी.एम. युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सफल उद्यमियों महिमा तिवारी, अमिता देवी, नीलम गुप्ता, रागिनी सिंह एवं अंकेश कुमार को डमी चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही, मेले में भाग लेने वाले स्टॉल संचालकों और स्थानीय कलाकारों को भी मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कला और स्वदेशी के संग मनाया समापन दिवस
मेले के समापन दिवस पर स्थानीय कलाकारों ने लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जनता और लाभार्थियों का मनोरंजन किया। उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया कि इस 10 दिवसीय मेले के दौरान एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, एनआरएलएम और एनयूएलएम विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से लगभग ₹12 लाख से अधिक की बिक्री हुई, जो स्थानीय स्वदेशी उत्पादों की लोकप्रियता का प्रमाण है।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, उपायुक्त एनआरएलएम सविता सिंह, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजीव कुमार, जिला स्किल प्रबंधक वंदना सिंह, हरिश्चंद्र (आईटीआई प्रतिनिधि), आल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सहायक प्रबंधक नवीन कुमार, वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, अभिषेक बाजपेयी, उद्यमी मित्र प्रदीप शुक्ला, सीएम युवा फ़ेलो महिमा मिश्रा, अनीता गौतम सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एस.एस. पांडेय द्वारा किया गया।
