रोस्टिंग के दौरान बिना शटडाउन खंभे पर चढ़ा था युवक, अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू होने से हुआ हादसा
रायबरेली। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के हथिगवां मजरे भीतरगांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत खींची गई 11 हजार वोल्ट लाइन पर फाल्ट सुधारने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित युवक की पहचान रजोले (36 वर्ष), पुत्र संकठा प्रसाद तिवारी निवासी हथिगवां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह गांव में लाइन रोस्टिंग के दौरान बिना शटडाउन लिए खंभे पर चढ़कर फाल्ट सुधार रहा था। इसी बीच अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई और युवक करंट की चपेट में आ गया।
करंट लगने से उसका शरीर झुलस गया और तेज झटके के कारण वह खंभे से नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने तत्काल उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे कराने की सलाह दी।
लेकिन सीएचसी खीरों में लंबे समय से एक्स-रे की सुविधा बंद पड़ी होने के कारण घायल को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर नाराज़गी जाहिर करते हुए सवाल उठाए कि अगर समय पर उचित इलाज न मिला तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
