रायबरेली। थाना खीरों क्षेत्र के दुकनहां गांव का एक युवक शनिवार सुबह अहमदाबाद से घर लौटते समय ट्रेन से गिरकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार दुकनहां निवासी रामकिशुन का पुत्र अनूप कुमार (22 वर्ष) अपने दो भाइयों सुनील कुमार और दीपू के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में काम करता था। तीनों भाई शुक्रवार रात ट्रेन से अपने गांव लौट रहे थे। यात्रा के दौरान अनूप ट्रेन के दरवाजे के पास बैठा हुआ था तभी शनिवार तड़के करीब सुबह पाँच बजे मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के श्यामगढ़ स्टेशन के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।
ट्रेन की गति तेज होने के कारण अनूप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शव कई टुकड़ों में बंट गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों में मचा कोहराम

दुःखद घटना की खबर मिलते ही दुकनहां गांव में कोहराम मच गया। मृतक के पिता रामकिशुन, माता माया देवी, भाइयों सुनील, दीपू, धर्मेंद्र, बहनों सुमन, पूनम और भाभियों कमला व रीता का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को जब शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। अंतिम संस्कार गेंगासो घाट पर किया गया।
थाना खीरों के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि “घटना की जानकारी प्राप्त हुई है,परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।”
