रायबरेली। खीरों विकासखंड के अंतर्गत बेहटा सातनपुर गांव में इस साल भी हर वर्ष की भांति नवरात्रि के शुभारंभ पर दुर्गा माता की स्थापना की गई। आयोजन की शुरुआत गांव के युवाओं ने की, जिन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ देवी की पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।
गांव के बच्चों ने रोज नई झांकियों और देवी गीतों के माध्यम से माता को खुश किया। वहीं लल्लू बाबा ने सुबह और शाम की आरती में ग्रामीणों को एकत्रित कर समाज को भक्तिमय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
गांव में आयोजित ऐसे कार्यक्रम युवाओं में मेल-जोल और एकजुटता को बढ़ावा देते हैं। इस दौरान मिशन शक्ति के तहत खीरों पुलिस भी मौके पर उपस्थित रही और गांव की महिलाओं को जागरूक किया। पुलिस ने समाज में बढ़ते अपराधों से बचाव के उपायों पर भी प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम में बुद्धिलाल, सरोज, सुनील, सोनू, कुलदीप, शिवम, सत्यम यादव, निहाल, नरेंद्र, बादल, गोपी, श्रवण, प्रकाश, अंकित, संदीप, सुमेश यादव और अन्य लोग उपस्थित रहे।