IND vs AUS 5th T20: बारिश ने बिगाड़ा रोमांच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा। इस परिणाम के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

इससे पहले सीरीज का पहला टी20 भी बारिश की वजह से रद्द हुआ था, जबकि दूसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

मैच का हाल

गाबा में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने खेल रोक दिया और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।

रन बनाते समय उपकप्तान शुभमन गिल (29 रन, 16 गेंद, 6 चौके) और ओपनर अभिषेक शर्मा (23 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत देकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

अभिषेक शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने इस मैच के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने सिर्फ 528 गेंदों में यह मुकाम छू लिया और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे। इंग्लैंड के फिल साल्ट (599 गेंदों) इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

भारत की जीत का सिलसिला

पहला टी20: बारिश के कारण रद्द

दूसरा टी20: ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता

तीसरा टी20: भारत ने 5 विकेट से जीता

चौथा टी20: भारत ने 48 रन से जीता

पांचवां टी20: बारिश के कारण रद्द

इस तरह भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की और ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *