रायबरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में आयोजित भव्य समारोह में कुल 135 जोड़ों का वैवाहिक समारोह सकुशल सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने किया। इस सामूहिक विवाह में नगर पालिका परिषद रायबरेली व दो विकास खंडों के कुल 135 जोड़े शामिल हुए, जिनमें विकास खंड राही के 66, अमावां के 58 तथा नगर पालिका परिषद रायबरेली के 11 जोड़े सम्मिलित रहे।
समारोह में पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जोड़ों को सात फेरे दिलाए गए, वहीं मुस्लिम समुदाय के 7 जोड़ों का निकाह भी धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अतिथियों व अधिकारियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और उन्हें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को वस्त्र, आभूषण (चांदी की पायल व बिछिया), स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, वैनिटी किट, दीवार घड़ी और ट्रॉली बैग सहित अन्य घरेलू उपयोगी सामग्री भेंट की गई। मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान है, जिससे उनका विवाह समारोह सम्मानपूर्वक तथा परंपरागत ढंग से सम्पन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी निर्धन परिवार आर्थिक तंगी के कारण शादी न कर पाए, इसी उद्देश्य से यह योजना प्राथमिकता के साथ लागू की गई है। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
