रायबरेली। अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर चल रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 की टीम ने तहसील लालगंज के थाना सरेनी क्षेत्र के ग्राम पुरनपुर और बैरुआ में बड़ी कार्रवाई की।
दबिश के दौरान टीम को अवैध शराब बनाने के अड्डों पर 48 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। साथ ही करीब 150 किलोग्राम महुआ लहन भी मिला, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट करा दिया। टीम ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग दर्ज किए।
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार, अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए इसी प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
