सरोजनीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीआरपीएफ चौराहा से दबोचा गया आरोपी
शकील अहमद
सरोजनीनगर (लखनऊ)। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सरोजनीनगर में पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि मोहम्मद शादाब पुत्र जुल्फिकार अली निवासी शांतिनगर, न्यू रहीमाबाद ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
बाद में आरोपी ने न केवल शादी से इंकार कर दिया बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर थाना सरोजनीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच प्रारंभ की। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 09 नवंबर 2025 को आरोपी मोहम्मद शादाब (उम्र 25 वर्ष) को सीआरपीएफ चौराहा, सैनिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को सरोजनीनगर क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित न्याय की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
