दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, सैकड़ों वाहनों की गहन चेकिंग-सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

शकील अहमद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। सोमवार शाम दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान एयरपोर्ट आने-जाने वाले सैकड़ों वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस की टीमें हर प्रवेश और निकास द्वार पर तैनात रहीं। हालांकि जांच के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के मिलने की सूचना नहीं मिली।

एयरपोर्ट चौकी प्रभारी निशु चौधरी ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना के बाद लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट क्षेत्र में आने-जाने वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह से ही जांच अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस बल 24 घंटे अलर्ट पर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी राजीव कृष्ण के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक कर प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

लखनऊ में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बम निरोधक दस्ते (BDS), डॉग स्क्वॉड और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा और थाना प्रभारी सरोजनीनगर के नेतृत्व में एयरपोर्ट क्षेत्र में वाहनों की जांच का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा कर्मियों ने हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की तलाशी ली।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत यूपी-112 या नजदीकी पुलिस थाने को दें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें ताकि जांच प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *