सांसद खेल स्पर्धा में आलमाइटी के छात्रों ने मचाया धमाल, खो-खो, दौड़ और कुश्ती में किया शानदार प्रदर्शन

बृजमनगंज (महराजगंज)। नगर पंचायत बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में आलमाइटी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेलों में भी अव्वल हैं।

स्पर्धा के दौरान आलमाइटी के खिलाड़ियों ने खो-खो, कबड्डी, दौड़ और कुश्ती जैसे विभिन्न खेलों में विपक्षी टीमों को पछाड़ते हुए शानदार जीत हासिल की। सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में तनमीन जहाँ ने प्रथम स्थान और सारिया रजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर दौड़ में मन्तशा प्रथम तथा रुकैया द्वितीय स्थान पर रहीं।

400 मीटर दौड़ में भी आलमाइटी की छात्राओं का दबदबा कायम रहा, तनमीन जहाँ ने पुनः प्रथम और निधि यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में रूकसार ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अमन यादव, जूनियर वर्ग में श्यामसुंदर यादव, और 400 मीटर दौड़ में दिवाकर चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं सीनियर वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में आनंद यादव ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “यह तो एक शुरुआत है, हमारी शुभकामना है कि हमारे छात्र प्रदेश और देश स्तर पर भी इसी तरह विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें।”

आयोजन के दौरान विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विद्यार्थियों के जोश और खेल भावना की सभी ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *