बार काउंसिल चुनाव 2025 : यशपाल सिंह एडवोकेट 16 नवम्बर को दाखिल करेंगे नामांकन, अधिवक्ताओं का मिल रहा व्यापक समर्थन

रायबरेली/प्रयागराज। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में सदस्य पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए 16 नवम्बर 2025, दिन रविवार को प्रयागराज स्थित बार काउंसिल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है। उनके समर्थकों और अधिवक्ताओं में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

अधिवक्ताओं के मुद्दों पर सक्रियता के लिए जाने जाते हैं यशपाल सिंह

यशपाल सिंह लंबे समय से अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे स्वास्थ्य सुरक्षा, चेंबर व्यवस्था, नए अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन, पेंशन व्यवस्था और डिजिटल कोर्ट सिस्टम के सरलीकरण पर सक्रिय रूप से आवाज़ उठाते रहे हैं।
वे रामपाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज, मनेहरू रायबरेली के प्रबंधक हैं और कानूनी शिक्षा व अधिवक्ता कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता वोट देने की अपील

अपने प्रचार पोस्टरों और संदेशों में उन्होंने अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता (1) का मत देने की अपील करते हुए कहा है कि “आपकी उपस्थिति, स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हम सभी अधिवक्ताओं के मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे।”

नामांकन में बड़ी संख्या में समर्थकों की रहने की संभावना

16 नवम्बर 2025 को होने वाले नामांकन के दौरान रायबरेली सहित कई जिलों के अधिवक्ताओं के बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुँचने की तैयारी है। उनके समीपस्थ अधिवक्ताओं का कहना है कि यशपाल सिंह का साफ-सुथरा छवि, अनुभव और अधिवक्ता हितों पर पकड़ उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है।

चुनाव को लेकर कानूनी समुदाय में चर्चा तेज

बार काउंसिल चुनाव को उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के भविष्य और कल्याण योजनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
यशपाल सिंह जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता के मैदान में आने से चुनावी माहौल और भी दिलचस्प हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *