लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, सोने की चेन और बिना नंबर की स्कूटी बरामद

शकील अहमद

कृष्णानगर (लखनऊ)।  राजधानी लखनऊ की थाना कृष्णानगर पुलिस ने टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से धोखे से छीनी गई एक सोने की चेन और बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र जमील अहमद निवासी शाहपुर भमरौली फाटक, दुबग्गा, और कल्लू उर्फ राजू पुत्र राज कुमार निवासी ए-26 कृष्ण बिहार, मायावती कॉलोनी, थाना इंदिरानगर लखनऊ के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया।

वादी दुर्गेश पांडेय निवासी एलडीए कॉलोनी ने शिकायत दी थी कि उनकी मां से सेक्टर डी, नेशनल पब्लिक स्कूल मोड़ के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने बातचीत के बहाने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। मामले के त्वरित खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गईं। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महिलाओं को यह कहकर डराते थे कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है, इसलिए चैन रूमाल में रख लें। फिर वे मौका देखकर रूमाल बदलकर चैन लेकर भाग निकलते थे। पहचान से बचने के लिए दोनों घटना से पहले 3-4 जोड़ी कपड़े पहनते थे और रास्ते में बदल देते थे।

कृष्णानगर पुलिस ने बरामद सोने की चेन और स्कूटी को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन आरोपियों ने पहले और कहां वारदातें की हैं।

थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अजनबी पर भरोसा न करें और संदिग्ध दिखने पर तुरंत UP 112 या नजदीकी पुलिस चौकी को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *