बृजमनगंज में पराली जलाने पर SDM की बड़ी कार्रवाई, छह पर केस और एक कंबाइन सीज

बृजमनगंज (महराजगंज)। पराली जलाने पर लगातार की जा रही निगरानी और कार्रवाई के बीच मंगलवार को उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम ने पिपरा परसौनी गांव में खेत में जलती पराली देखकर स्वयं उसे बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली जलाना पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इससे बचने के लिए वैकल्पिक प्रबंधन अपनाएं।

निरीक्षण के दौरान SDM शैलेन्द्र गौतम ने पराली जलाने में संलिप्त छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही एक कंबाइन मशीन को सीज कर दिया गया। पराली जलने की घटनाओं में लापरवाही पर लेखपाल अविनाश, अभय पांडेय, गुंजन, शैलेन्द्र सहित चार ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अब तक बृजमनगंज में 31, फरेंदा में 15, और धानी में एक मामले में पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *